जमशेदपुर : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया गया. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से साकची गोलचक्कर पर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया. कांग्रेसी धरना पर बैठे और कान में रूई डाल लिया और मुंह में काली पट्टी बांध ली. जबतक पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम चल रही थी तबतक ऐसा किया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी जी मन की बात छोड़िये और जनता की बात सुनिये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मन की बात में पीएम मोदी को सुने भाजपाई
मन की बात कर महंगाई लाते हैं पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे मौके पर मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि मोदी जी अब मन की बात बहुत हो गयी. अब जनता की बात सुनिये. मन की बात से ऐसा लगा कि वे भारत के पीएम नहीं बल्कि भाजपाइयों के पीएम हैं. महंगाई कम नहीं हुई है. डिजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रही है. मन की बात करके वे महंगाई को बढ़ाने का काम करते हैं. मन की बात के नाम पर जनता को पीएम मोदी धोखा दे रहे हैं. वे जन की बात नहीं कर रहे हैं. धरना पर महिला नेत्री अर्पणा गुहा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : .. और घायल को मृत बता डॉक्टरों ने शीतगृह में डाल दिया