जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने अश्लील फोटो दिखाकर महिला के साथ छेड़खानी करने का एक मामला थाने में दर्ज किया है. घटना 13 मई की सुबह 11 बजे की है. घटना का विरोध करने पर आरोपी रिफ्यूजी कॉलोनी का रहनेवाला मोहन चौपड़ा ने महिला के साथ मारपीट भी की. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान गिरकर 37.2 डिग्री पर पहुंचा
जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार
मामला थाने तक पहुंचते ही गोलमुरी पुलिस ने घटना की जांच की और जांच में सही पाये जाने पर आरोपी के आवास पर देर रात छापेमारी कर मोहित चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलरूप से राउरकेला, थाना प्लांट साइड गांधी रोड का रहनेवाला है. जमशेदपुर में वह गोलमुरी के ही रिफ्यूजी कॉलोनी मकान नंबर 121 में रहता है.
महिला ने घटना का किया भारी विरोध
घटना के समय महिला ने मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखाने का भारी विरोध भी किया था. इस बीच आरोपी मोहित ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे घायल भी कर दिया था. घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग भी जुट गये थे. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Karnataka : सिद्धारमैया या डीके होंगे कर्नाटक के सीएम