जमशेदपुर : कोरोना सक्रमंण के दूसरे लहर में फैली महामारी से लड़ने के लिए सांसद विधुत्त वरण महतो ने तैयारी कर ली है। सांसद अपने पुत्र कुणाल महतो के साथ आठ एम्बुलेंस लेकर अपने संसदीय क्षेत्र की सड़को पर ट्रायलके लिए निकले। इसी ट्रायल के दौरान एंबुलेंस का सायरन बजाते हुए मुसाबनी पहुंचे। उनकी गाड़ी के पीछे एंबुलेंस के बजते हुए सायरन के काफिले को देख हर कोई आश्चर्यचकित रह गया कि आखिर यह है क्या।मुसाबनी पहुंचकर सांसद और एम्बुलेंस का काफिला मुसाबनी के कई इलाकों में घूमा और फिर आगे की सफर के लिए आरती फ्यूल सेंटर में इंधन लेने के लिए रूके।इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों को अपनी एम्बुलेंस सेवा के बारे में विस्तार से बताया और एम्बुलेंस की सारी सुविधाओं को भी दिखाया।आक्सीजन सिलेंडर से एंव अत्याधुनिक सायरन और माइक से लैस इसकी व्यवस्था का डेमो भी दिखाया और कहा ये कोरोना से लड़ने के लिए मेरी व्यवस्था है। यह सेवा संस्था द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ हो गरीब असहाय कोरोना मरीजो को हमारी ओर से मुफ्त दवा का किट दिया जा रहा हे।