जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने मंगलवार को केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर एचसीएल की बंद प्लांट
इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) को जल्द चालू कराने की मांग की है।
सांसद ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण प्लांट बीते तीन वर्ष से बंद है जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है।
एचसीएल-आईसीसी प्लांट को छोड़ आदिवासी बहुल क्षेत्र में रोजगार का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
रोजगार नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मजदूर पलायन को मजबूर हो रहे है।
आर्थिक तंगी के कारण मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है।
ठेका मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक नहीं हो पा रहे है।
आर्थिक तंगी से जूझते कई ठेका मजदूरों ने आत्महत्या तक कर ली है।
मऊभंडार टाउनशिप की स्थिति भी खराब होते जा रही है।
यही नहीं, स्थायी मजदूर तक अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे है।
वही, सांसद ने एचसीएल-आईसीसी की कॉपर खदानों को भी जल्द खुलवाने की मांग की।
कहा कि राखाकॉपर की खदान को खुलवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी।
तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने राखाकॉपर एवं चापड़ी माइंस के साथ रोआम में कंसन्ट्रेट प्लांट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था।
हालांकि प्रबंधन की नीतियों के कारण खदानें आज तक चालू नहीं हो सकी और ना ही प्लांट के निर्माण को लेकर कोई पहल हो सका।
यही हाल, सुरदा माइंस का भी है जो पर्यावरणीय स्वीकृति के मुद्दे को लेकर आज तक बन्द है।
केंदाडीह माइंस से भी क्षमता के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है।
सांसद ने आईसीसी की खदानों एवं प्लांट को जल्द चालू कराने की मांग की।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से यह भी मांग किया कि आईसीसी यूनिट के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाए जिसमें सम्बन्धित
मंत्रालय के साथ एचसीएल के अधिकारी और वे (सांसद) स्वयं मौजूद रहेंगे। सांसद की अपील पर केंद्रीय खान मंत्री ने खान सचिव विवेक
भारद्वाज को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया।