जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित एक अति महत्वपूर्ण विषय पर रेल जीएम से कहा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की एक बहुत पुरानी और महत्वपूर्ण मांग है. अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से झाड़ग्राम और पुरुलिया के बीच एक नई रेल लाइन की मांग कर रहे हैं.
किस क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा लाभ
मांगें पूरी होने पर चांडिल, निमडीह, बोडाम, पटमदा, काटिन, बांदुवान और झाड़ग्राम की दूरी कम हो जाएगी. यह क्षेत्र आज भी बेहतर परिवहन सुविधा की कमी से जूझ रहा है. रेल लाइन स्थापित होने से लोगों को यात्रा करने में अत्यधिक सुविधा होगी.
आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण से भी होगा समृद्ध
प्रस्तावित रेल मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी समृद्धि आएगी. रेल मंत्री महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र विचार करें. झाड़ग्राम और पुरुलिया के बीच नई रेल लाइन के निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ की मांग की.