जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु अपना निधि समर्पण किया।आज बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द पराण्डे को उन्होंने एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक सौंपा। आज इस अवसर पर अभय सामन्त, खजांची लाल मित्तल, मुरलीधर केडिया, अरुण तिवारी, अवतार सिंह गांधी, प्रसेनजित तिवारी, जनार्दन पांडेय, हरेराम ओझा, विमल जालान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।