जमशेदपुर : अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच झारखंड के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन समारोह मानगो के डिमना रोड स्थित राजस्थान धर्मशाला सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि में घाटशिला कालेज के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहें. अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर एवं विधि विधान से स्वास्तीवाचन पं विपिन कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मंच के अध्यक्ष जीवछ झा ने स्वागत भाषण किया और संचालन धनंजय शुक्ला ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन बुद्धिजीवी मंच के सचिव राय शशि भूषण राय शर्मा द्वारा दिया गया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच की ओर से एक वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया. इस विमोचन समारोह में कई समाजसेवियों नीरज सिंह, विजय अग्रवाल, श्री राम फर्नीचर को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया. मुख्य संरक्षक राम जी राय ने भी अपने विचार व्यक्त किया. (नीचे भी पढ़ें)
उसके उपरांत मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो को बुद्धिजीवी मंच द्वारा जनकल्याण से संबंधित भारत सरकार के नाम एक सात सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया. उक्त मांग पत्र के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो से आग्रह किया गया है कि आप जन भावना का आदर करते हुए जनता के इस अपेक्षा को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कराने की कृपा करेंगे. इसके लिए देश की जनता आपका आभारी रहेगी और आप एक इतिहास की रचना करेंगे मांग पत्र में निम्न बिंदुओं का उल्लेख किया गया है :
-
भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में रियायती यात्रा सुविधा जो पहले मिलती थी. पुनः बहाल होना चाहिए.
-
जमशेदपुर से रांची के लिए सीधी रेल लाइन जो वर्षों से लम्बित है, उसकी स्वीकृति.
-
जमशेदपुर में हवाई यात्रा के लिए हवाई अड्डा की अद्यतन स्थिति से आप अवगत कराना चाहेंगे.
-
वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था भत्ता राशि (पेंशन), जो अनुदान नहीं एक सम्मानित राशि होनी चाहिए. देश की 78% जनता जो कर टैक्स देती है उससे देश के सारे विकास का काम होता है परन्तु, वरिष्ठ नागरिकों को 500-1000 रूपया अनुदान देकर छोड़ दिया जाता है जो उचित नहीं है.
-
जमशेदपुर के सरकारी क्षेत्र की जनता को आज के समय में भी स्वच्छ जल हेतु तरसना पड़ता है जो हास्यास्पद है. स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराना.
-
वरिष्ठ नागरिक का उपयोग सामाजिक क्षेत्रों में भारतीय सभ्यता और सांस्कृतिक विकास में योगदान होना चाहिए. बहुत से वरिष्ठ नागरिक जो आज भी शारीरिक दृष्टी से सक्षम है उसमें मातृशक्ति भी है समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, उनका उपयोग करना.
-
आम जनता के समुचित चिकित्सा व्यवस्था पर करोड़ों खर्च होता है परन्तु, आम जनता चिकित्सा बिना तरसते हैं। उक्त मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने स्तर से उसे पूरा करने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस विमोचन समारोह को सफल बनाने में कमल कांत झा संरक्षक, उमेश चन्द्र सिंह, दिलीप ओझा, सोना राम मांझी, शशि कांत पांडेय, भीम प्रसाद शर्मा, ललेश कुमार पाठक, सरोज रजक सहित अन्य कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.