जमशेदपुर : सांसद बिद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र में इस कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग प्रदान करने के लिए आठ एम्बुलेंस प्रदान किया है। सांसद निधि से प्रदत्त सभी एम्बुलेंस को तैयार कर जनता के सेवार्थ इसे 10 मई को डीसी कार्यालय में सुपुर्द किया जाएगा। वहाँ से ये सभी एम्बुलेंस अपने अपने क्षेत्र में चले जाएंगे। प्रति एम्बुलेंस की लागत लगभग आठ लाख बीस हजार रूपये की है। इस संबंध में सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में क्षेत्र की जनता के लिए वे लगातार हर स्तर पर प्रयासरत हैं।