जमशेदपुर : कदमा की रहनेवाली महिला को हथियार का भय दिखाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने और दुष्कर्म करने के मामले में कदमा पुलिस ने आरोपी सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले उसका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद अब मिल सकती है बादामपहाड़ को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी
मदद के नाम पर किया था अप्राकृतिक यौनाचार
आरोपी गुरुमुख सिंह मुखे ने महिला की मदद करने के नाम पर उसके घर पर जाकर कई बार दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार किया था. महिला जब मना करती थी तब वह हथियार का भय दिखाकर उसे चुप करवा देता था. मुखे ने 2 नवंबर 2022 को अंतिम बार यौनाचार किया था.
मुखे का दूसरा गुट लेकर पहुंचा था महिला को थाना
मुखे के खिलाफ उसका दूसरा गुट ही कदमा थाने पर 5 नवंबर को महिला को लेकर पहुंचा हुआ था. इसके बाद मामला एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराया गया था. थाने तक मामला पहुंचने की भनक लगते ही मुखे ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया था. सीजीपीसी चुनाव के कारण कोर्ट में अर्जी दिये जाने पर उसकी गिरफ्तारी पर चुनाव तक रोक भी लगी थी. रोक हटते ही पुलिस टीम ने मुखे को बारीडीह मर्सी अस्पताल से दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रुपये की बटवारे को लेकर तो नहीं हुई है सागर की हत्या