जमशेदपुर : पश्चिम हलुदबनी की मुखिया सुमन सिरका और मुखिया संघ की ओर से संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत दो मामला बिरसानगर थाने में दर्ज कराया गया है. मुखिया संघ की ओर से फेसबुक पर आदिवासियों को अपमानित करने का मामला दर्ज कराया गया है जबकि मुखिया की ओर से सार्वजिनक रूप से अपमानित करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जाति सूचक शब्द का उपयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की पूर्व मुखिया प्रतीमा को मिली धमकी
पश्चिमी हलुदबनी की मुखिया ने क्या लगाया है आरोप
परसुडीह के पश्चिमी हलुदबनी की मुखिया सुमन सिरका की और से मामले में कहा गया है कि 4 मई को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम चल रहा था. इसी की तैयारी वह अपने पंचायत में कर रही थी. इस दौरान जल सहिया की ओर से इसकी जानकारी दी जा रही थी. इस बीच मुनमुन चक्रवर्ती को भी मोबाइल पर फोन किया गया था, लेकिन उसके बेटे के नंबर पर कॉल चला गया था. थोड़ी देर के बाद मुनमुन चक्रवर्ती ने कॉल बैक किया और भड़क गयी थी और जनप्रतिनिधियों को उल्टा-सीधा कहा था.
मुखिया संघ का क्या है आरोप
जमशेदपुर मुखिया संघ का कहना है कि मुनमुन चक्रवर्ती की ओर से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर आदिवासी समुदाय और पंचायत प्रतिनिधियों को अपमानित करने के लिये पोस्ट वायरल किया गया है. ऐसे में सभी मुखिया को लग रहा है कि उन्हें नीचा दिखाने के लिये इस तरह का पोस्ट किया गया है. इस तरह का पोस्ट से सभी मुखिया को ठेस पहुंची है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बिरसानगर एससी/एसटी थाने से की गयी है.
इसे भी पढ़ें : … और अचानक सिर चकराने के बाद ट्रेन के नीचे आ गया जवान, देखिये (VIDEO)