जमशेदपुर : राखी का त्योहार 22 को है और इसको लेकर खासकर बहनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वह अपने बाहर रहने वाले भैया को राखी भेज चुकी है। जो अभी तक नहीं भेज सकी है वह भेजने की तैयारी भी कर रही है। शुक्रवार को बहनों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि डाकघर बंद है, लेकिन कुछ जगहों के डाकघरों को सरकार के आदेश पर खोलकर रखा गया है।
इसका लाभ बहनों ने उठाया
हालाकि दो दिनों में राखी का पहुंच पाना आसान नहीं है, लेकिन बहनों ने इसका लाभ जरूर उठाया है। पटमदा में स्थित डाकघर खुले हुए थे। यहां पर विभागीय कर्मचारी और अधिकारी काम कर रहे थे। कई बहनें वहां पर लिफाफा लेकर पहुंची और जल्दी भैया तक पहुंचाने की भी मांग की।
राखी भेजने का क्रेज घटा
अब राखी भेजने का क्रेज सालों पूर्व वाला नहीं रह गया है। पहले लिफाफा के भीतर ही राखी और मिठाइयों को भेजने का चलन था, लेकिन बदलते समय में अब ऐसा नहीं हो रहा है। इसका रूप अब मोबाइल ने ले रखा है। वैसे शुक्रवार को डाकघर खुला होने के कारण बहनों को अपने भाइयों तक राफी पहुंचाने में व्यस्त रहीं।