जमशेदपुर : शहर के सभी थाने में आचरण प्रमाण-पत्र के लिए मुंशी जी की ओर से 200 रुपये की घूस ली जाती है, लेकिन सुंदरनगर के मुंशी इस आरोप में पकड़े गए हैं. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों तक पहुंच गई थी. इसके बाद मुंशी जी को सस्पेंड कर दिया गया है.
आरोपी की शिकायत सुंदरनगर गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से की थी. इसके बाद ही इस दिशा में पहल की गई. इस बीच जांच के दौरान पाया गया कि मुंशी जी ने सही में आचरण प्रमाण-पत्र के लिए 200 रुपये का घूस मांगा था.
सर्किल इंसपेक्टर ने की थी जांच
घटना की जांच की जिम्मेवारी सर्किल इंसपेक्टर को मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से ही पूरे मामले की जांच की थी. जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.