जमशेदपुर : शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के दौर जारी है. हालत यह है कि अपराधी अब दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं. इस बीच बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने धतकीडीह में दिनदहाड़े मुखी बस्ती निवासी मुन्ना घोष के बेटे शुभम घोष को गोली मार दी. शुभम घोष शराब कारोबारी मुन्ना घोष का बेटा है. वह अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त शुभम का के साथ उसका साथी राहुल मौजूद था. उसने बताया कि दोनों धतकीडीह बाजार से सब्जी लेने गए थे. वहां से पैदल ही अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान दोनों जैसे ही राज इलेक्ट्रिकल के पास पहुंचे कि बाइक सवार कुछ युवक पहुंचे और शुभम को देख पिस्तौल निकाल लिया. यह देख शुभम ने एक युवक को पकड़ा, तभी बगल की सड़क से कुछ युवकों का जत्था पहुंचा और उसमें शामिल तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी. इसमें दो-तीन गोली शुभम लगी है, जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. वहीं, हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इस बीच घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. उनमें घटना को लेकर आक्रोश देखा गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा मचाया. तब तक सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के साथ आगे मामले की जांच में जुटी हुई है.