जमशेदपुर :सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ीडीह में युवक (40) की हत्या कर शव फेंकने का एक मामला बुधवार को सामने आया है. घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब शव से दुर्गंध आने लगी थी. इसके बाद इसकी जानकारी सुंदरनगर पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर जरूर पहुंची हुई थी, लेकिन किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि शव को पहचान पाना भी मुश्किल है. शव को कुछ देर तक पुलिस ने रखा था, लेकिन आस-पास के लोगों ने उसकी पहचान नहीं की.
दो-तीन दिनों पुरानी शव होने की आशंका
आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव को दो-तीनों पूर्व ही लाकर फेंका गया होगा. हालाकि तब इसकी जानकारी किसी ने भी पुलिस को नहीं दी थी. शव को ठीक झाड़ियों के बीच देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को रूगड़ीडीह में लाकर फेंका गया है.
शव कदमडीह का होने की आशंका
कुछ लोगों का कहना था कि कदमडीह ईलाके से एक युवक लापता है. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह सोमवार को फुटबॉल मैच देखने गया था उसके बाद से नहीं लौटा है. हालाकि पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. कदमडीह का परिवार भी पहुंचा था, लेकिन उन्होंने शव की पहचान नहीं की.
शव से आ रही थी दुर्गंध
शव से दुर्गंध आने के कारण लोग करीब जाने से संकोच कर रहे थे. इधर लगातार बारिश होने के कारण भी शव फुल गया है और उसकी पहचान करा पाने में पुलिस को परेशानी हो रही है.
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मामला
पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई है या कोई और मामला है.