Jamshedpur : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर पांच निवासी और कारोबारी धर्मेंद्र सिंह की हत्या उन्ही के दोस्त ने कर दी। आरोपी शव को एक क्रिकेट किट बैग में बंद कर कार में लेकर काफी देर तक घूमता रहा। व्हाट्स एप्प मैसेज कर परिजनों से पैसे की मांग करता रहा। हालांकि पुलिस ने शव को देर रात कदमा डीबीएमएस स्कूल के पीछे से बरामद कर आरोपी विश्वजीत प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जिसमें आरोपी शव को लेकर घूम रहा था। मृतक धर्मेन्द्र सिंह जहाँ शुद ब्याज का कारोबार करते थे वहीँ आरोपी विश्वजीत प्रधान टाटा स्टील के एलडी-3 डिपार्टमेंट में कार्यरत है। धर्मेन्द्र की साकची बाजार में चश्मा-बेल्ट की भी दुकान है। फिलहाल पुलिस आरोपी से साकची थाना में पूछताछ कर रही है।
आरोपी 50 लाख रुपए की कर रहा था मांग
मृतक धर्मेंद्र सिंह के बेटे गोलू के अनुसार उनके पिता शूद-ब्याज का कारोबार करते थे। सिदगोड़ा बारा फ्लैट में रहने वाला विश्वजीत प्रधान ने पांच लाख रुपये उनसे उधार लिए थे। इसके बदले वह प्रतिमाह 3 फीसदी के हिसाब से ब्याज देता था। रात को विश्वजीत ने फोन कर 50 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा। इससे मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने मुझे भी घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच रात करीब ढाई बजे पिता के हत्या किये जाने जाने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले विश्वजीत प्रधान ने वीडियो कॉल कर धर्मेन्द्र के परिवारवालों को बताया कि उसने धर्मेंद्र सिंह की हत्या कर दी है। वह अपनी कार में शव को रखकर पूरे शहर में घूम रहा था। इसके बार तुरंत ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी पहुंचे साकची थाना
एसएसपी एम् तमिल वाणन साकची थाना पहुंचे है और आरोपी से खुद पूछताछ कर रहे है। फ़िलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। काशीडीह में इस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।