जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास रहने वाली 19 वर्षीय रानी कुमारी की हत्या उसके पति इकबाल राम ने दहेज के लिए गला दबाकर की थी. इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है. रानी की मां कुंती देवी ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum-Big success of security forces : जंगल में मिला नक्सली डंप, भारी मात्रा में हथियार-कारतूस बरामद
स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोश

रविवार को पुलिस आरोपी पति रेलकर्मी इकबाल को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंची. आरोपी जब घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई. पुलिस के सामने बस्ती के लोगों ने आरोपी की पिटाई करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे क्राइम सीन रिक्रिएशन के बाद किसी तरह पुलिस वैन में बैठाया और वहां से लेकर निकल गई.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : बाइक पर जा रहा था कट्टा चमकाते हुए, सीएच एरिया में गिरते ही पुलिस ने दबोचा
हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश
इस दौरान इकबाल राम ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि दुपट्टे से पहले उसने पत्नी का गला दबाया, और जब वह अचेत हो गई, तब आधे घंटे बाद उसने तीसरे तल्ले से जमीन पर फेंक दिया. इस घटना में इकबाल राम ने हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति सतबहिनी के अध्यक्ष बने कृष्ण सिंह, धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने की तैयारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियुक्त पति इकबाल राम, ससुर बिहारी राम, देवर संदीप राम, और सास मुन्नी देवी को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय पति-पत्नी अकेले ही भाड़े के मकान में रह रहे थे, इसलिए प्रथम दृष्टया पति को अभी गिरफ्तार किया गया है. आगे जांच में अन्य आरोपियों की संलिप्ता सामने आती है तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.