जमशेदपुर : मुसाबनी थाना अंतर्गत टेटा बादिया मुख्य सड़क किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में दो अपराधियों ने बंदूक की नोक पर डेढ़ लाख की लूट लिए। मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर तुरंत घाटशिला एसडीपीओ राज कुमार मेहता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू भी वहां पहुँच गए और घटना की जानकारी ली। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रामय माहली ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर रहे थे। तभी दो बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे, दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। केन्द्र में घुसते ही उन्होंने बंदूक कनपटी पर सटा दी और ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद डेढ़ लाख रुपया ले कर फरार हो गए। भागते वक्त संचालक ने हिम्मत जुटा कर लाठी से एक अपराधी के सर पर वार भी किया परन्तु दोनों अपराधी फिर भी वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस घटना की पूरी जानकारी लेकर तहकीकात में जुट गई हैं। मौके पर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मुसाबनी इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।