जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी थाना में होली और शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें होली और शब-ए-बारात का त्योहार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की गई। डीएसपी ने कहा कि त्योहार में भीड़ नहीं लगे, इसपर ख्याल रखना होर्गा। होली में जबरदस्ती किसी पर रंग नहीं डार्लें। डीएसपी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाया जार्ये। शांति समिति की बैठक को आदिम जनजाति कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रानी सबरीन, शत्रुघ्न प्रसाद समेत कई सदस्यों ने इन त्योहार में उत्पन्न होनी वाली समस्या को लेकर अपनेझ्रअपने विचार रखे।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू, एसआइ सुरेंद्र महतो, रंजन कुमार पासवान, बीएन राय समेत थाना के पदाधिकारी के अलावे लक्ष्मण चंद्र बाग, सत्या तिवारी, चौधरी उमेश सिंह समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।