जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए पदाधिकारियों के आदेश पर मुसाबनी तिन नंबर स्थित बाजार आज रविवार से वेलफेयर मैदान में लगा सब्जी हाट। बीडीओ सीमा कुमारी एंव थाना प्रभारी सजींव झा के निर्देश पर दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था की रविवार से सब्जी हाट वेलफेयर मैदान में लगेगा।जिसका सब्जी बाजार के दुकानदारो ने आदेश का पालन करते हुए रविवार से वेलफेयर मैदान में दुकान लगाये। पदाधिकारीयों ने सब्जी दुकानदारों को दुकान में ज्यादा भीड़ नहीं लगाने एंव मास्क का प्रयोग दुकानदारों को एंव ग्राहकों को करने को कहा था। हलाकि की पहले दिन दुकानदारो को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर दो बजे के बाद सभी ने अपनी दुकाने बाबद भी कर दी।