जमशेदपुर :बागबेड़ा के रहने वाले संदीप कुमार के राशन कार्ड से उनका बेटा ऋतु राज सिंह का नाम जविप्र दुकानदार की ओर से गायब कर दिया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब बुधवार को संदीप राशन लाने के लिए स्टेशन के गुदड़ी मार्केट स्थित जविप्र दुकानदार जयप्रकाश पाठक के पास गए थे. इस बीच उन्हें जवाब मिला कि जिसका नाम है उसी को राशन मिलेगा. संदीप का आरोप है कि राशन लाने जब वे गए थे तब दुकानदार वहां से भाग खड़ा हुआ था.
शुक्रवार को यह मामला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी तक पहुंच गया. इसपर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. उन्हें बताया गया कि ऋतु राज सिंह का नाम काटकर दूसरे राशन कार्ड पर चढ़ा दिया गया है.
फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से मिलने के लिए कीताडीह के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के लल्लन यादव, भाजपा नेता चंचल चक्रवर्ती और वरुण सिंह गए हुए थे. उन्हें बताया गया कि फर्जी राशन कार्ड बनवाकर गलत तरीके से राशन का उठाव जुविप्र दुकानदार की ओर से किया जा रहा है. संदीप की उम्र फर्जी राशन कार्ड में 29 साल कर दिया गया है जबकि पत्नी सारिका कुमारी की उम्र 63 साल बताया गया है.