जमशेदपुर।
कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के पंद्रह से अधिक छात्राओं ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) क्वालीफाई किया है। इससे पता चलता है कि यूनिवर्सिटी एक उच्च स्तरीय अध्ययन का केंद्र है। उन्होंने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए छात्राओं के साथ संबंधित विभागों के फैकल्टीज को भी बधाई दी है। यह सर्वविदित है कि नेट उच्च शिक्षा के क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की एक आवश्यक योग्यता है। इसमें क्वालिफाइ होने के लिए विषय का विशेष ज्ञान होना अनिवार्य है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचना के अनुसार हिंदी से दो, अंग्रेजी से पांच जिसमें एक जेआरएफ, शिक्षा से छः जिसमें एक जेआरएफ, कॉमर्स से दो और पॉलिटिकल साइंस से एक छात्रा ने नेट में बाजी मारी है।