जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से नेश्नल स्तर पर जमशेदपुर के गोलमुरी और बेलडीह ग्राउंड में होने वाले गोल्फ टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसको लेकर मंगलवार को टाटा स्टील गोल्फ के कैप्टन सह टाटा स्टील के सेफ्टी, हेल्थ और सस्टेनेबिलिटी के उपाध्यक्ष संजीव पॉल ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। गोलमुरी और बेलडीह में खेले जाने वाले 4 दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट की विधिवत शुरूआत 17 दिसंबर को होगी और इसका समापन 20 दिसंबर को होगा। अंतिम दिन डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा। टूर्नामेंट में देश-विदेश के 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें पूर्व विजेता खिलाड़ी भी शामिल होंगे। विदेश के 3 खिलाड़ी भी गोल्फ खेलेंगे। टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।