Jamshedpur : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का एक दिवसीय बंदी का जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में कोई असर नहीं दिखा। लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसका प्रभाव दिखाई दिया। हालांकि बंदी से निपटने को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मानगो से चलने वाली लंबी दूरी की बसों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ। नक्सल बंद का शहरी इलाके में कोई असर नहीं रहा। जबकि ग्रामीण इलाकों में पुलिस के द्वारा लगातार लांग रेंज पेट्रोलिंग की जा रही थी। ग्रामीण इलाकों से शहर के लिए वाहनों का भी आवागमन सामान्य रूप से हुआ। पुलिस के द्वारा नक्सली इलाकों में स्थापित पुलिस पिकेट के अलावा जो नक्सल प्रभावित थाने हैं वहां अलर्ट किया गया था। बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था। भाकपा माओवादियों यह बंद झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश क्षेत्र में बुलाया था। इधर, जमशेदपुर से रांची, धनबाद , बोकारो समेत अन्य जगहों पर बसों का परिचालन सामान्य दिनो की तरह ही हुआ। इसके अलावे दूसरे राज्यों के लिये भी बसें अपने समय अनुसार चली।