Jamshedpur : कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा 23 से 25 नवंबर तक आहूत तीन दिवसीय बंदी का असर कोल्हान में मिला जुला दिखाई दिया। बंदी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट रही। खासकर नक्सल प्रभावित इलाको में पुलिस विशेष चौकस रही। सभी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। बंदी को लेकर जहाँ जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है तो वही रेलवे भी इस लेकर अलर्ट मोड पर है। नक्सल प्रभावित रूटों पर नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है। नाइट पेट्रोलिंग करने के साथ यात्री ट्रेन गुजरने से पहले लाइट इंजन ट्रेन का परिचालन करने का आदेश दिया गया है। किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यालय को सूचित करते रहने का भी आदेश जारी किया गया है।
ग्रामीण एसपी के आदेश गश्त कर रही पुलिस
पूर्वी सिंहभूम जिले में भी बंदी के मद्देनजर ग्रामीण एसपी के आदेश पर सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय दिखी। पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम में पुलिस सड़को पर विशेष जांच अभियान चलाकर जांच कर रही थी। इस दौरान अन्य राज्य से आने वाले एवं लंबी दूरी से आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच की गई। पटमदा थाना के बाहर पुलिस बल सक्रिय रही। वही कमलपुर की पुलिस बल गश्ती करती हुई नजर आई। बोड़ाम पुलिस भी सक्रिय दिखी, हलुदबनी और भुईयासिनान पिकेट के बाहर भी जवान तैनात रहे।