जमशेदपुर : नक्सली कान्हू मुंडा की बेटी से 45,500 रुपये की ठगी करने के मामले में गुड़ाबंदा पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल धारक 70423-24355 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला गुड़ाबंदा थाना क्षेत्र के जियान की रहनेवाली वैशाखी मुंडा के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया है. मामले में कहा गया है कि 22 मार्च को मोबाइल धारक ने फोन कर रुपये की ठगी की थी. मामला 24 मार्च को दिन के 2.30 बजे थाने तक पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें
कान्हू मुंडा को हार्ट अटैक आने के नाम पर की थी ठगी
घटना के दिन धारक के मोबाइल से फोन आया था. फोन करनेवाले व्यक्ति ने कहा था कि वह घाघीडीह जेल से बोल रहा है. इसके बाद कहा कि घाघीडीह जेल में बंद नक्सली कान्हू मुंडा को हार्ट अटैक आ गया है. उसे बचाने के लिये रुपये की जरूरत है. इसके बाद बेटी ने धारक के बताये गये खाता नंबर पर 45,500 रुपये भेज दिया था.
दूसरे दिन मां के साथ पहुंची थी घाघीडीह जेल
कान्हू मुंडा की बेटी विनोती मुंडा दूसरे दिन गुरुवार को अपनी मां वैशाखी मुंडा के साथ घाघीडीह जेल पहुंची थी. यहां पर जब कान्हू मुंडा को सही सलामत देखा तब वह आश्चर्यचकित रह गयी. इस बीच उसने पूरी कहानी बतायी. कान्हू भी घटना की जानकारी पाकर परेशान हो गया. कहा आखिर कौन हो सकता है.
मोबाइल नंबर से आरोपी की टोह ले रही है पुलिस
इधर गुड़ाबंदा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना के बाद से ही मोबाइल नंबर को ट्रैक पर लगा रखा है. नंबर के माध्यम से पुलिस को कुछ लोकेशन भी हाथ लगा है. उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सीबीआइ की गिरफ्त से 12 साल बाद भी दूर है 4000 करोड़ के कोयला घोटाले का सरगना संजय चौधरी