जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के जीइएल चर्च स्कूल के पास गुरुवार की रात के 8.30 बजे झपट्टामार बाइक सवार दो बदमाशों ने 29 न्यू सीतारामडेरा की रहने वाली सीएस कलावती की गले से सोने का चेन छीन लिया। घटना के बाद दोनों बदमाश रफ्तार में मौके से फरार होने में सफल रहा। महिला पीछे से चिल्लाती रही, लेकिन दोनों बदमाश पकड़ में नहीं आए।
मार्केट से अपने घर की तरफ जा रही थी महिला
घटना के समय महिला मार्केट करके अपने घर की तरफ जा रही थी। इस बीच वह सीतारामडेरा के जीइएल चर्च स्कूल के बगल से ही जा रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर दो झपट्टामार बदमाश पीछे से आए और गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद सड़क पर गिरी महिला
घटना के समय बीच-बचाव के दौरान सीएस कलावती बीच सड़क पर ही गिर गई थी। इससे उसे चोटें भी आई थी। घटना के बाद महिला अपने घर पर गई और पति श्रीनिवास राव के साथ सीतारामडेरा थाने पर पहुंची। इसके बाद दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ सोने की चेन छीन लेने का एक मामला दर्ज कराया।
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद सीतारामडेरा पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। पुलिस भुक्तभोगी को सीसीटीवी कैमरा दिखाकर झपट्टामार बदमाशों की टोह लेने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद सीतारामडेरा पुलिस खासा परेशान है।