जमशेदपुर : ध्यान फाउंडेशन गोलोक चाकुलिया द्वारा बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के ऑडिटोरियम में साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वतीजी के श्रीमुख से तीन दिवसीय गौ कृपा कथा का शुभारंभ हुआ. कथा के मुख्य यजमान राजकुमार अग्रवाल ने सपरिवार व्यासपीठ का पूजन किया. इस अवसर पर प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया.
साध्वी श्रद्धा दीदी ने अपने ओजस्वी व्याख्यान में कहा कि वेदलक्षणा गौमाता जगतजननी है. गौमाता के प्रति फैली हुई भ्रांति मिटाकर देश में गौक्रांति करने की आवश्यकता है. देश में हिंदुत्व की रक्षा गाय से हैं. प्रत्येक भारतवासी को देश, धर्म की रक्षा के लिए माता कहलाने वाली गाय की मां की तरह सेवा करना होगी, तभी भारत विश्वगुरु बनेगा.
साध्वी श्रद्धा दीदी ने गौमाता का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में मंगल पाने के लिए गोमाता का आशीर्वाद परम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भगवान की आराध्या गोमाता यदि दुखी है तो भगवान कैसे प्रसन्न हो सकते हैं. गोकर्णजी का प्राकट्य ही गौ से है. गाय के उदर से उत्पन्न महात्मा इतने प्रभावशाली हुए कि उनको ज्ञानी पंडित कहा गया है. यहां तक कि उनकी उपमा भगवान राम से की गई है. देव असुर संग्राम में गौमाता की कृपा से देवताओं ने असुरों का संहार किया. गौमाता को देवताओं ने कामधेनु कहा. उन्होंने कहा कि हम गौमाता को पशु मानने की भूल करते आ रहे हैं. हमारी सनातन संस्कृति हमेशा गौ आधारित रही है. कृष्ण हमारे आराध्य हैं और गौमाता कृष्ण की आराध्या हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर पूर्व विधायक दिनेशानंद गोस्वामी, समाजसेवी अमरप्रीत काले सिंह, शिवशंकर सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, चाईबासा के अनन्य गौभक्त राजकुमार शाह, गोविंद देवराजका, मनोज कांवटिया, संदीप मुरारका, विनोद सिंह, सुरेश दुधानी, दीपक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, जुगल रिंगसिया, रोहित अग्रवाल, अनिल मोदी ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया. कथा श्रवण हेतु ध्यान फाउंडेशन के सत्यनारायण राठी, मनमोहन चौधरी, डॉ शिवानी, विक्की रुंगटा सहित कई लोग कोलकाता, चाईबासा तथा अन्य अंचलों से भी पधारे. कथा का मंच संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया.