जमशेदपुर : रेलवे की ओर से 5 जनवरी से पुरी-आनंद विहार नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव झाड़ग्राम स्टेशन पर देने की घोषणा कर दी गई है. इस रेलखंड पर चलनेवाली अप और डाऊन दोनों ट्रेनों का ठहराव दे दिया गया है. इसके अलावा भी अन्य कई ट्रेनों का ठहराव देने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं.
झाड़ग्राम स्टेशन पर नीलाचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देने की मांग स्थानीय लोग कई सालों से कर रहे थे. इसको लेकर कई बार जोरदार आंदोलन भी किया गया था. आंदोलन के कारण ही रेलवे की ओर से इस दिशा में पहल की गई है.
गद-गद हैं रेल यात्री
झाड़ग्राम स्टेशन से ट्रेन पर सवार होने वाले यात्री नीलाचल एक्सप्रेस का ठहराव दिए जाने से गद-गद हैं. उनका कहना है कि झाड़ग्राम एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. बावजूद इस स्टेशन को रेलवे की ओर से अनदेखी की जा रही थी. यहां से रेलवे को राजस्व भी प्राप्त होगा.