जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में पेटी कांट्रेक्टर नीरज दुबे को संतोष सिंह का चचेरा भाई विशाल सिंह और राजा सिंह उर्फ राजा पगला ने गोली मारी थी. नीरज दुबे के साथ मारपीट करने के उद्देश्य से आधा दर्जन लड़के गये थे, लेकिन गोली चल गयी. इसका खुलासा सोमवार को रेल एसपी ऋशभ कुमार ने पत्रकारों के समक्ष प्रेसवार्ता में किया. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें : मझगांव में व्यापारी से 22 लाख की लूट
इन्हें भेजा गया है जेल
जुगसलाई का रहनेवाला आशुतोष सिंह, रोहित शर्मा उर्फ पंडित और बागबेड़ा का सिकंदर कुमार प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. तीनों पूछताछ में पुलिस को बताय कि पानी सप्लाइ करने वाले संतोष सिंह का नीरज दुबे के साथ पहले विवाद हुआ था. इसके बाद अमन मिश्रा और विशाल सिंह का नीरज दुबे के साथ वाट्सएप पर विवाद हुआ था.
विशाल ने बनायी थी नीरज के साथ मारपीट की योजना
तीनों ने बताया कि नीरज दुबे के साथ मारपीट करने की योजना विशाल ने बनायी थी. इस बीच विशाल ने अपने दोस्त राजा सिंह उर्फ राजा पगला, आशुतोष सिंह, सिकंदर, गोलु यादव और सिंटू सिंह को घटना की शाम स्टेशन पर बुला लिया था. सभी मिलकर अभी इन गेट से भीतर ही घुसे थे कि नीरज पर नजर पड़ गयी और उसपर पहले विशाल ने फिर पगला ने गोली चल दी.
टीटू और मनोज ने कहा उन्हें मामले से लेना देना नहीं
इधर पूरे मामले में टीटू शर्मा और मनोज सरकार का कहना है कि इस मामले से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. बेवजह कुछ लोग दोनों का नाम रेलवे पार्किंग में फायरिंग से जोड़ रहे हैं. वे अब ओड़िशा में रह रहे हैं और झामुमो से जुड़कर विकास कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माहौल बिगाड़ने का आरोपी अभय सिंह की बेल रिजेक्ट