जमशेदपुर : देश नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सामाजिक संगठन बंगबंधु की पहल पर गुरूवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान जमशेदपुर के विभिन्न बंगला भाषी संगठनों ने मिलकर इस दिन को यादगार बना दिया. सुबह साकची आई अस्पताल से एक विशाल झांकी निकाला गया, जिसमें साकची, बिष्टुपुर, परसुडीह, सुंदरनगर, कदमा, सोनारी, बारीडीह, टेल्को, बिरसानगर सहित आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हुए. देशभक्ति गीतों के साथ यह झांकी साकची नेताजी सुभाष मैदान पहुंचा, जहां नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. (नीचे भी पढ़ें)
झांकी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सुब्रता बरुआ, नीत दत्ता, कोयल बनर्जी, अर्पणा गुहा, रत्ना पात्रा, माधुरी बरुआ, बीना नाग, मधुचंदा, आरती सेन और मिठू बरुआ सहित अन्य कलाकारों ने संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए. इसके अलावा, सरकार योगा अकादमी की निदेशक अंशु सरकार के नेतृत्व में जयश्री चक्रबर्ती व के तनुश्री ने योग प्रदर्शन किया गया. उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तित्वों ने नेताजी के आदर्शों और विचारों पर चर्चा की. इनमें बंगाल क्लब के देवाशीष नाहा, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, समाजसेवी इंद्रजीत घोष, समाजिक और सांस्कृतिक कर्मी पूरबी घोष, सेबाब्रती नील संघ के अमित मैती, समाजसेवी प्रकाश मुखर्जी, अमिताभ बक्सी, टेल्को सबुज कल्याण क्लब के मिथिलेश घोष, बनिक समाज से संजय दत्ता और बंगबंधु की अर्पणा गुहा और उत्तम गुहा ने बातो को रखा. शाम को 128 दीयों को जलाकर नेताजी को याद किया. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर बंगबंधु की पहल पर पूर्व विधायक द्वारा दी गई थी एक एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया, जो जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित होगी. कार्यक्रम में अर्पणा गुहा, उत्तम गुहा, योग गुरु अंशु सरकार, पूरबी घोष, अमित मैती, अशोक दत्ता, विनोद डे, प्रणव सरकार, प्रणव बोराट, परितोष महतो, सुभाष सिंह राय, नंटू सरकार, कंकना सिंह राय, प्रसेनजीत सरकार, अनुप सरकार और अनंत कुंड सहित समाज के कई जाने-माने लोग मौजूद रहें.