जमशेदपुर : टेल्को स्थित सुमन मूलगावकर स्टेडियम में सोमवार को नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का 8वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छह यूनिट के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे और नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर किया.
खेल से होता है शारीरिक विकास
मौके पर मुख्य अतिथि ने नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के प्रबंध निर्देशक की सराहना की. मैदान में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की ओर से 6 यूनिट के बच्चों ने वार्षिक खेलकूद में भाग लिया है. मानसिक तौर पर पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास का भी होना बहुत आवश्यक है. ऐसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए.