जमशेदपुर : सुंदरनगर में शिव शक्ति मंदिर की नई कमेटी का गठन शुक्रवार को कर दिया गया है. कमेटी गठन के दौरान करीब 75 फीसदी सदस्यों की संख्या थी और सभी की सहमति पर ही इसे मूर्त रूप देने का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें : बिहार का लाल पुंछ में शहीद, नहीं जला गांव में चुल्हा
भीमसेन शर्मा अध्यक्ष व अशोक वर्मा सचिव
बैठक में भीनसेन शर्मा को मंदिर कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है . इसी तरह से सचिव अशोक वर्मा को और कोषाध्यक्ष विवेक त्रिवेदी को बनाया गया है. अध्यक्ष के लिए प्रस्तावक के रूप में दिनेश साह और सहमति अशोक वर्मा और सुभाष सिंह ने दी थी. इसी तरह से सचिव के लिए हर्ष अग्रवाल प्रस्तावक थे और सहमति अमर सिंह, करण साहू और अजय अग्रवाल ने दी थी. कोषाध्यक्ष के लिए श्रेयश थमानी प्रस्तावक थे और सहमति घनश्याम मालपानी, अशोक वर्मा थे. आजीवन सदस्य सह चुनाव प्रभारी कैलाश वर्मा, राजन सचदेव और प्रकाश सिंह मौजूदगी में बैठक हुई और इनकी देख-रेख में ही चुनाव हुआ. 5 आजीवन सदस्यों में 3 मौजूद थे.
3 वर्षों का होगा कार्यकाल
चुनाव प्रभारी की ओर से कहा गया है कि यह कार्यकाल 3 वर्षों का होगा. समय पूरा होने के तीन माह के भीतर ही कार्यकारिणी का चुनाव कराने, 21 दिनों के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन करने, मंदिर के अधूरे कार्यों को पूरा करने, मंदिर का अपना बायलॉज बनाने, सभी कार्यों को बायलॉज के हिसाब से ही करने, बायलॉज की प्रतिलिपि सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
