जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरूण हुरिया मंगलवार को सीनी स्थित रेलवे के वर्कशॉप में पहुंचे और यहां का काम देखा. साथ ही वर्कशॉप की पूरी जानकारी ली. आज के हालत के बारे में भी वहां के संबंधित कर्मचारियों को पूछा. नए डीआरएम को जैसे ही वर्कशॉप के बारे में पता चला था तब से ही वे सीनी जाने की योजना बना रहे थे.
मेंस कांग्रेस ने किया सम्मानित
साल के आखिरी दिन नये डीआरएम तरुण हुरिया के वर्कशॉप पहुंचने पर वर्कशॉप के बाहर मेंस कांग्रेस की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. साथ ही मेंस कांग्रेस के सेक्रेटरी संजय सिंह की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर मेंस कांग्रेस के चंद्रशेखर, मनीष गाड़ी, सुशील कुमार, के रवि, राहुल महतो, गोविंद, अनूप साहू आदि मौजूद थे.