जमशेदपुर : जिले में पुराने थाना भवनों को मॉडल लुक देने का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को एनएच-33 स्थित देओघर के पास ढाई करोड़ की लागत से निर्मित नया एमजीएम थाना भवन ओपेन किया गया. इसका विधिवत उदघाटन एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. मौके पर विधिवत पूजा अर्चना की गई और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. एमजीएम के नए थाना भवन का कार्य भवन निर्माण विभाग की ओर से विगत अक्टूबर माह में शुरू किया गया था. करीब आठ माह बाद ठेकेदार ने इसे विभाग को हैंडओवर किया, जिसके बाद आनन-फानन नए थाना भवन में कार्य शुरू करने के लिए उदघाटन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सर्विस लेन में पिलर निर्माण कर दुर्घटना को दावत, जिम्मेदार मौन
दो कमरों में चलता था पुराना थाना
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एमजीएम थाना पुराना भवन दो कमरों में चलता था. वहां काफी दिक्कत होती थी. लोगों को भी परेशानी होती थी. नया थाना बनने से लोगों के साथ पुलिस कर्मियों को भी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जब इसका विधिवत उदघाटन किया जाना होगा, तब होगा, लेकिन आज इसे जरुरी देखते हु उदघाटन करके चालू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक पूर्ण रूप से पुराना थाना से सारे सामान, दस्तावेज नए भवन में शिफ्ट नहीं हो जाते, तब तक दोनों थाना में ही कार्य होंगे. उदघाटन के मौके पर सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायात, एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी राजू, समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Express : साढ़े छह घंटे में पहुंचे हावड़ा से पुरी, 18 मई को पीएम करेंगे आनलाइन उदघाटन, जानें किराया