Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के नए ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने उन्हें ग्रामीण एसपी का पदभार सौंपा। सिटी एसपी ने नाथू सिंह मीणा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। नाथू सिंह मीणा इससे पूर्व चक्रधरपुर में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत थे। वैसे पिछले दो साल से पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी का पद खाली होने की वजह से सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। हालांकि ग्रामीण एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलने वाले ऑपरेशन में तेजी आएगी।
नक्सल और अपराधियों पर लगेगा अंकुश
मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि नक्सल पर अंकुश लगाने और ग्रामीण इलाके में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी प्लराथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम के तहत सहभागिता निभाना है और लोगों की जो भी शिकायतें हैं उसे अच्छे से सुनकर उन समस्याओं का निदान करना है। आपराधिक घटनाओं में बेहतर अनुसंधान और अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा।