जमशेदपुर।
गोलमुरी उत्कल समाज के प्रांगण में स्थापित उत्कलमणि पंडित गोपाबंधु दास जी का मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर उत्कलमणि गोपाबंधु जी का 145 वें जन्म जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाड़ी, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, सह सचिव शैलेंद्र कुमार लेंका, सुशील कुमार विश्वाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर बारिक, प्रदीप कुमार नायक, मनोरंजन गैड, अमर सामल,अध्यापक त्रिलोचन गोप, भुवनेश्वर राय एवं समाज के अनेक लोगों के द्वारा उत्कलमणि गोपाबंधु के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर एक आलोचना चक्र के माध्यम से लोगों के बीच उपस्थापित की गई।