जमशेदपुर
नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर एवं ऑल इंडिया संताल बैंक इम्प्लॉइज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मानगो के शंकोसाई रोड नं 5 स्थित रामिया वाटिका मैरेज हॉल में गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा के 23वां जन्म दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उलीडीह के थाना प्रभारी विनोद टुडू, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी क्षितिज मार्डी एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष गोमेया सुंडी सादर उपस्थित थे. सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने गणेश हांसदा के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक के अनुभवी चिकित्सक डॉ एनझा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर में निश्चय फाऊंडेशन के तरुण कुमार ने माहवारी के संबंध में जागरूकता फैलाते हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाता साथियों को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र के साथ साथ सेनेटरी नेपकिन पैड देकर सम्मानित किया गया और जरुरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्राईबल ब्लड मैन राजेश मार्डी, झामुमो के युवा नेता जगदीश गोप, उपेन्द्र बानरा, तरुण कुमार, लखन टुडू, विकास गोप, सग्राम सोरेन, सुंदर मुर्मू, छोटू सोरेन, वीवीडीए के बी एस राव, भाजयुमो के दीपक माझी आदि का बहुमूल्य सराहनीय योगदान रहा.