जमशेदपुर।
आजादी के 75 वें गौरवशाली (अमृत महोत्सव) वर्षगाँठ के निमित हर-घर तिरंगा अभियान को सफलीभूत करने हेतु आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रातः 7:30 से 09:00 बजे तक सैकड़ों की संख्या देश का गौरवशाली तिरंगा को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या कार्यालय पदाधिकारी, कर्मी, संवेदक, पर्यवेक्षक, सफाई मित्र, वाहन चालक एवं स्थानीय लोगो ने अक्षेस कार्यालय से जुबिली पार्क एवं पुनः वापस कार्यालय तक पैदल यात्रा किया । प्रभात फेरी में हजार से ज्यादा महिला पुरुष एवं सफाई में युक्त वाहन के साथ नगाड़े के वादन से देश के सम्मान में एक सुर जयकारों के गूंज के साथ निकाला गया ।
जमशेदपुर अक्षेस के सभी लोगो ने एक सुर में भारत माता की जयकारों की गूंज से वातावरण देश के प्रति सम्मान में प्रफ्फुलित हो उठा एवं सभी नगरवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव में अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शरहद पर शहीद भारत माता के वीर सैनिकों के सम्मान में अपने-अपने घरों में अमिट राष्ट्रीयता की प्रतीक पवित्र तिरंगा ध्वज को लगाने हेतु प्रोत्साहित किया।