जमशेदपुर ।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के 37 बच्चों ने स्काउट एंड गाइड के प्रथम एवं द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण में भाग लिया । भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय साकची में 16 सितंबर से 20 सितंबर तक चले प्रशिक्षण शिविर में 37 बच्चों को स्काउट चिन्ह ,प्रार्थना गीत ,झंडोत्तोलन ,स्काउट , प्रतिज्ञा , स्काउट के नियम , कर्तव्य ,प्राथमिक उपचार , टेन्ट बनाना ,मार्च पास्ट ,समाज सेवा ,मातृ पितृ एवं गुरु के प्रति अपना कर्तव्य दायित्व के साथ-साथ स्वावलंबी बनने का गुर सिखाया गया ।
यंग इंडियंस की मदद से संभव हुआ प्रशिक्षण
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि स्काउटिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला प्राथमिक स्तर पर टांगराईन एकमात्र सरकारी विद्यालय है ।प्रशिक्षण शुल्क आने-जाने का खर्च एवं ड्रेस के कारण सरकारी स्कूल के बच्चे प्रशिक्षण में भाग नहीं ले पाते हैं ,लेकिन सामाजिक संस्था यंग इंडियंस के सहयोग से टांगराईन स्कूल के गरीब बच्चों का प्रशिक्षण संभव हो पाया है ।उन्होंने यंग इंडियंस के पुलकित झुनझुनवाला ,प्रतीक अग्रवाल,अंकित कावंटिया, श्रुति झुनझुनवाला ,शिल्पा धानुका, रचना नायर एवं रश्मि कांवटिया के प्रति सक्रिय सहयोग हेतु आभार जताया ।उन्होंने यंग इंडियंस के सभी साथियों का आभार जताया ।