जमशेदपुर।
मानगो के कुमरूम बस्ती में बिजली के तार बांस में दौड़े हुए हैं, जो कभी भी किसी की मौत का कारण हो सकता है. गुरुवार को बांस के खंभे से सटे फूल के पेड़ से फूल तोड़ रही ज्ञानती देवी को बिजली का झटका इतना जोर का लगा कि उसके हाथ जल गए और वह बेहोश हो गई. ज्ञानती देवी के पति ब्रह्मानंद शर्मा उस समय अपने घर पर ही थे. वे अपने पत्नी को लेकर पहले गुरुनानक अस्पताल गए. उसके बाद गंगा अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टरों ने उच्चस्तरीय इलाज के लिए ज्ञानती देवी को बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा. ब्रह्मानंद शर्मा ने अपनी पत्नी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवा रहे हैं. ज्ञानती देवी की उंगली पूरी जल गई है. साथ ही झटके से गिरने के कारण उनके सर और शरीर में काफी गहरी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर इस जानलेवा मामले की जानकारी देते हुए कहा कई महीनों से हम सभी विभाग के अधिकारियों को बांस हटाकर सीमेंट का खंभा लगाने के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों की बात को किसी ने नहीं ध्यान दिया और एक बड़ी घटना घट गई.
लोगों ने कहा हम अंधेरे में रह लेंगे, लेकिन परिवार नहीं खोना चाहते
स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि बिजली विभाग के द्वारा अगर सीमेंट का पोल नहीं लगाया गया तो हम लोग अंधेरे में रहना मंजूर करेंगे, लेकिन अपने परिवार को खोना मंजूर नहीं करेंगे. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सह जनरल मैनेजर को पूरे मामले की जानकारी देते हुए वीडियो और फुटेज व्हाट्सएप में भेजा. जीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द बांस हटाकर सीमेंट के पोल लगा दिए जाएंगे. विकास सिंह ने कहा बिजली का दर पांच गुना अधिक बढ़ा दिया गया लेकिन लोगों को सुचारू रूप से बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को भी दी जाएगी. इस दौरान कमरूम बस्ती में मुख्य रूप से विकास सिंह, विजय महतो, संदीप शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, कृष्णा महतो, मधुसूदन महतो, रवि शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, भरत शर्मा, पंकज शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.