जमशेदपुर । नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के अभिषेक कुमार सिंह को देश की संसद में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर टू पे होमेज टू नेशनल लीडर्स (राष्ट्रीय नेताओं को नमन) कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के बारे में अपनी बातों को रखने हेतु चयन। किया गया है अभिषेक कुमार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक परिधान में अपनी बातों को रखेंगे। इस कार्यक्रम के लिए अभिषेक कुमार का चयन होना पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने बताया कि अभिषेक ने पिछले वर्ष आयोजित जिला स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए संसद में आयोजित लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अपनी बात को रखने का अवसर प्राप्त हुआ है।