जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था सांझी आवाज के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सिने अभिनेता रंजीत बेदी बिनती उर्फ जीत का का अभिनंदन किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संस्था के संयोजक सह भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू की अगुवाई में अभिनेता बेदी को 10 गुरु साहिबान की तस्वीर भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जमशेदपुर शहर के कॉस्मापॉलिटन कल्चर की उन्हें जानकारी दी गई कि पंजाब दिल्ली के बाद बड़ी संख्या में सिख आबादी यहां रहती है और यहां समाज विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी भागीदारी निभा रहा है.
आपको बता दें कि 80 वर्षीय इस अभिनेता का जन्म पंजाब के अमृतसर जंडियाला में हुआ है और वे 200 से ज्यादा फिल्मों में विलेन और चरित्र अभिनेता की भूमिका निभा चुके हैं.
वहीं सिख समाज के स्वागत से अभिभूत रंजीत ने कहा कि वे दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं तो वहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल खासकर सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलते हैं और उनसे मिलकर पंजाबियत की चढ़दी कला पर गर्व महसूस होता है. उन्होंने यहां के मिश्रित संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा ही मेलजोल अच्छे और मजबूत भारत का निर्माण करता है.
स्वागत करने वालों में परविंदर सिंह भाटिया, जगतार सिंह नागी आदि शामिल थे.