जमशेदपुर : देश में पहली बार फार्मासिस्टों पर गीत गाकर गायक अजीत अमन ने उनकी दिल जीत लिया। मौका था रविवार को साकची स्थित बारी मैदान में आयोजित फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का। इस मौके पर पूरे कोल्हान से लगभग 100 से अधिक फार्मासिस्ट शामिल हुए थे। वहीं, कार्यक्रम को खास बनाने के लिए झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन को भी आमंत्रित किया गया था। फार्मासिस्टों की मांग को देखते हुए गायक अजीत अमन द्वारा एक गीत तैयार किया है, जिसे मुख्य अतिथि व सीनियर फार्मासिस्टों द्वारा रिलीज भी किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि फार्मासिस्टों पर झारखंड-बिहार के उभरते गायक अजीत अमन ने एक सुंदर गीत तैयार किया है, जिसे देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व मैंने अजीत अमन से कहा और उन्होंने मेरी बातों को मानते हुए यह गीत तैयार कर दिया। इसके लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद। कार्यक्रम में अजीत अमन व उनकी टीम को सम्मानित भी किया गया। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में फार्मासिस्टों की भूमिका पर एक और गीत व शॉर्ट फिल्म तैयार की जाएगी। फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर रिलीज गीत के निर्माता भी जितेंद्र शर्मा ही हैं। इसके साथ ही इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा है। वहीं, इसके निर्देशक मनोज पांडे, वीडियो एडिटिंग बबलू ठाकुर, रिकार्डिस्ट युवराज अनुभव हैं।