जमशेदपुर
कदमा उलियान स्थित एएम कुंज फ्लैट वासियों ने मेसर्स मित्तल एंड डेवलपर्स के प्रोपराइटर चंदन मित्तल व शंभू मित्तल के खिलाफ फ्लैटवासियों ने धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी से की है. फ्लैटवासियों का आरोप है कि हमें विश्वार दिलाते हुए चंदन व शंभू ने 40 लाख रुपये में फ्लैट को बेचा. उनके द्वारा कहा गया था कि फ्लैट का निर्माण कराने के बाद गैरेज के साथ सभी को हैंड ओवर किया जाएगा. फ्लैट की पूरी राशि देने के बाद जब वह फ्लैट में रहने लगे तो कुछ दिनों बाद फ्लैट की दीवार क्रेक होने लगी. छत से बरसात का पानी चुने लगा एवं कई और समस्याएं भी आने लगी. तब फ्लैट की जर्जर व दयनीय स्थिति के बार चंदन मित्तल को अवगत कराया गया. सामाजिक दवाब होने पर 26 नवंबर 2020 को चंदन व फ्लैटवासियों के बीच एकरारनामा हुआ कि जिसमें आश्वसन दिया गया कि जर्जर फ्लैट की पुनः मरम्मत कराई जाएगी. उसके बाद कुछ मरम्मत कराने के बाद बिल्डर द्वारा कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया. तब फ्लैटवासियों ने दोनों बिल्डर पर मरम्मत कार्य करने का दबाव बनाया तो वे सीधे मुकर गए और धमकी देने लगे कि जहां जाना है जाओ. फ्लैटवासियों ने एसएसपी को गुहार लगाई है कि वे सामान्य नागरिक हैं. जीवन भर की कमाई फ्लैट में लगा दिए हैं. हालात इतना खराब है कि वहां रहना भी सुरक्षित नहीं है और दूसरी जगह जाने के भी हालात नहीं है. अव उन्हें एहसास हो रहा है कि वे दबंग ठेकेदार के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गए हैं. फ्लैटवासियों ने बताया कि 25 मार्च 2020 को जमशेदपुर अक्षेस के विशे, पदाधिकारी को भी इसकी शिकायत की थी. इसके अलावा 20 अगस्त को अधिवक्त के माध्यम से लीगल नोटिस भी बिल्डर को भेजवाया, लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया. अब फ्लैटवासियों ने एसएसपी से मांग की है कि चंदन व शंभू मित्तल दोनों बिल्डरों पर धोखाधड़ी व झूठ बोलकर फ्लैट बेचने, गुणवत्ता को नजर अंदाज कर फ्लैट निर्माण करने व लोगों की जान को खतरे में डालने, गुणवत्तापूर्ण फ्लैट का निर्माण कर अधिक पैसा वसूलने के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. तांकि फ्लैट की मरम्मत हो सके और लोगों को संभावित हादसे से मुक्ति दिलाई जा सके. लोगों ने शिकायत की प्रति उपायुक्त व कदमा थाना प्रभारी को भी दी है