जमशेदपुर
टिनप्लेट कंपनी 10 नंबर बस्ती में अब बिजली व पानी जुस्को सप्लाई करेगी. इस पर बुधवार को जुस्को ने अपनी सहमति दी है. पिछले लंबे समय से कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के द्वारा बस्ती वासियों के लिए पीने का पानी, साफ सफाई, बिजली एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर क्रमवार आंदोलन किया जा रहा था. इस कड़ी में बस्ती में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों का हस्ताक्षर लिया गया और पिछले दिनों कंपनी प्रबंधन को तकरीबन 700 लोगों के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा था. जिसका नतीजा रहा कि बुधवार को कंपनी परिसर में टिनप्लेट कंपनी के एडमिनिस्ट्रेशन हेड राजेश कुमार एवं टाउन सर्विसेस के प्रमुख स्वामीनाथन एवं बस्ती वासियों की ओर से आनंद बिहारी दुबे के संग कामेश्वर तिवारी, राजकुमार प्रसाद, मनोज सिंह, अमरजीत सिंह अम्बी, सचिन सिंह, सुनील सहाय सहित काफी संख्या में बस्ती वासी बैठक में मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में राजेश कुमार ने यह घोषणा किया कि आपके मांग पर प्रबंधन की स्वीकृति के बाद टिनप्लेट प्रबंधन और जुस्को प्रबंधन के बीच असाइनमेंट हो चुका है, जिसके तहत बिजली का कार्य तुरंत शुरू किया जा रहा है और पानी सप्लाई का काम भी टिस्को सिदगोड़ा वाटर टावर से बहुत जल्द शुरू कर देगी. कंपनी अपने खर्चे पर बस्ती में मेन वाटर लाइन का सप्लाई करेगी एवं उसका भुगतान भी टिनप्लेट प्रबंधन के द्वारा किया जाएगा. बस्ती वासियों को सिर्फ अपने घर का कनेक्शन चार्ज एवं मासिक मीटर शुल्क देना पड़ेगा. उसी तरह आज तक टिनप्लेट कंपनी जिस दर पर बिजली लेती है. उसी दर पर बिजली की आपूर्ति भी लोगों को की जाती है, क्योंकि हम लोगों को कमर्शियल रेट पर बिजली मिलती है, इसीलिए बस्ती वासियों को भी कमर्शियल रेट देना पड़ता है लेकिन अब जुस्को के सप्लाई होने के बाद लोगों को होल्डिंग रेट पर बिजली आपूर्ति हो पाएगी, जिससे प्रत्येक घर को 200 से लेकर हजार पंद्रह सौ तक का मासिक बचत हो पाएगा. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि बस्ती में कुछ दुकानदारों को बिजली दी गई है और कुछ को नहीं दी जा रही है. यह बात उठाने पर कंपनी प्रबंधन ने कहा चार-पांच महीने के अंदर जुस्को का बिजली सप्लाई प्रारंभ हो जाएगा और उन के माध्यम से जितने भी दुकानदार हैं. सब को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. साफ सफाई के मुद्दे पर कंपनी से मांग की गई जो बड़ा नाला टिनप्लेट कंपनी से निकलकर 10 नंबर बस्ती होते हुए विद्यापतिनगर को पार करता है. उक्त नाले की काफी लंबे समय से साफ सफाई नहीं हो पाई है. कंपनी अविलंब इसकी सफाई का कार्य प्रारंभ करें. इसको भी कंपनी ने माना और इसका कार्य हफ्ता 8 दिन के अंदर शुरू करने का आश्वासन दिया. कंपनी प्रबंधन के द्वारा इन सारे बातों के मानने पर आनंद बिहारी दुबे सहित समस्त प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन का आभार जताते हुए आज के बैठक को काफी सफल बताया.