जमशेदपुर
झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के सिखों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. इस आशय का मांग पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त डॉ विजया जाधव के माध्यम से मंगलवार को भेजा है. उनके अनुसार दुमका में एक दरिंदे द्वारा जिंदा जलाने की यह घटना शर्मसार करने वाली और सभ्य समाज के लिए बदनुमा दाग है. सिखों ने स्पीडी ट्रायल चलाकर अंकिता के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान की एक सिख टीचर को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहल करने की भी मांग की है. शैलेंद्र सिंह ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान में सिख टीचर युवती को अगवा कर उसका बलात्कार किया गया. उसके बाद धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य कर अनपढ़ रिक्शा वाले के साथ विवाह करवा दिया. इस घटना से देश विदेश के सिखों में आक्रोश है और युवती को उनके पिता गुरचरण सिंह को सौंपने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई.
सिखों को मिले जाति और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
वहीं, दूसरी ओर शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों ने झारखंड में बसने वाले सिखों को अल्पसंख्यक एवं संबंधित जाति का प्रमाण पत्र देने की मांग की है. सिखों ने इसकी पहल पूर्वी सिंहभूम में कराने का आग्रह उपायुक्त डॉ विजय जाधव से किया है. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जमशेदपुर में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के सिखों की बड़ी आबादी निवास करती है और जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण राज्य एवं केंद्र सरकार से मिलने वाले विकास एवं शैक्षणिक सुविधाओं के अवसर से वंचित रह जाते हैं. आरक्षण का लाभ भी नहीं मिलता है. ज्ञापन में सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा झारखंड विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुध हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सत्येंद्र सिंह रोमी, कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह, बारीडीह के सीनियर मीत प्रधान कुलदीप सिंह ज्ञानी, सरबजीत ग्रेवाल, दलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, जसवंत सिंह जस्सू, सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुखदेव सिंह बिट्टू, ट्विंकल भाटिया, भगत सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे.