जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर का 125 वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव साकची बाजार शिव मंदिर में बुधवार की संध्या से देर रात तक मनाया गया। पंडित रामजी पारिक ने पूजा करायी और सभी भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। साकची बाजार शिव मंदिर श्याम परिवार द्धारा आयोजित इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत था। भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। बुधवार की देर रात को श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। इससे पहले गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। हरजीत सिंह हीरा, रूबी रविन्द्र, बंटी चांगिल आदि कलाकारों ने शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, नीला मनै श्याम से मिला दें…, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला… आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालू खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे। इसे सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, उमेश शाह, सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बबलु अग्रवाल, ललित डांगा, संदीप बजाज, महेश सिंघानिया, प्रवीण भालोटिया, मोहित शाह, कमल सिंघल, अनील चौधरी, बजरंग अ्रग्रवाल, विष्णु धानुका, हैप्पी धानुका, पप्पू बंसल, तुषार जिंदल आदि का योगदान रहा।