जमशेदपुर
अगर आप कदमा गणेश पूजा मेला घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान रहिएगा. मेले में पश्चिम बंगाल का चोर गैंग सक्रिय है. गैंग में बच्चे से लेकर महिलाएं तक शामिल हैं, जो आपके मेला घूमने के दौरान पलक झपकते ही आपकी जेब पर हाथ साफ करने में माहिर हैं. ज्यादातर इनकी नजर मोबाइल और गहनों पर रहती है. ऐसे में घूमने के दौरान आपको खुद सतर्क रहते हुए सावधान रहना होगा. मेले में सक्रिय गैंग के सदस्य छिनतई करने में भी पीछे नहीं हैं. शुक्रवार को इसका खुलासा तब हुआ जब मेला घूमने आई मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रभजोत कौर का पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश गैंग द्वारा की गई. इस दौरान आरोपी रंगे हाथ पकड़ लिए गए. उन्हें कदमा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस सम्बन्ध में कदमा थाना में एक मामला दर्ज किया गया और शनिवार को आरोपी खासफायदा सिलपाड़ा थाना जमुरिया जिला बर्धमान निवासी सुनीता सिंह उम्र 22 वर्ष और पुरुलिया काटाडीह निवासी
विष्णु सिंह एवं एक नाबालिग को जेल भेज दिया गया है. मालूम हो की इन दिनों गणेश पूजा से दीपावली तक यह गैंग शहर भर में सक्रिय हो जाता है.