जमशेदपुर
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता इंदरजीत सिंह ने बुधवार को ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स दान किया. खरसावां निवासी सशांक बेहरा (25 वर्ष) जो कि विगत कुछ दिनों से टीएमएच में एडमिट हैं. उनका इलाज सुचारू रूप से हो सके इसके लिये प्लेटलेट्स की आवश्कता थी. ब्लड बैंक से इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया. इंदरजीत सिंह ने तुरंत ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किया. इससे पूर्व भी इंदरजीत सिंह 9 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. इंदरजीत सिंह ने कहा कि समय समय पर वो और उनके साथी रक्तदान एवं प्लेटलेट्स दान करते रहते है. उनकी हौंसला अफजाई के लिये मुख्य रूप से भाजपा नेता चंचल भाटिया और हरविंदर सिंह मौजूद रहे.