जमशेदपुर
गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में सीजेएम श्रीप्रिया की अदालत में सिपाही प्रदीप यादव की मंगलवार को गवाही हुई. गवाही में प्रदीप यादव ने कोर्ट को बताया कि घटना के बाद गिरफ्तार संतोष पांडेय के पास से 1400 रुपये और दो पीस मोबाइल बरामद किया गया. इसके अलावा वे इस मामले में कुछ भी नहीं जानते हैं. घटना 2013 की है. दारोगा राजू के बयान पर रंगदारी का यह मामला दर्ज किया गया था.
जमानत पर बाहर आने के बाद से फरार है संतोष
घटना के दिन पुलिस ने संतोष पांडेय को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने अखिलेश सिंह के अलावा जसवीर सिंह, संतोष पांडेय और रामपुकार यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था. घटना में जमानत पर छूटने के बाद से ही संतोष पांडेय अब तक फरार ही है. मामले में सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. अब आरोपियों का बयान 313 के तहत होना बाकी है. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता विद्या सिंह हैं.